देशभर में 18वीं लोक सभा के गठन के लिए 26 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच सात चरणों में आम चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। इन चुनावों के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों को संपन्न कराने में 1.20 करोड़ से भी ज्यादा लोग मदद करेंगे। इन चुनावों में 96 करोड़ 88 लाख मतदाता अपने लिए नई सरकार का चयन करेंगे। देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं, जबकि 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं। साथ ही देश में 82 लाख से अधिक बुजुर्ग वोटर हैं। इस बार 18 से 19 साल के 1.80 करोड़ से भी अधिक युवा पहली बार वोट डालेंगे। दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को कराने के लिए पूरे देश में 10 लाख 48 हजार 202 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
Comments (0)