रणबीर कपूर की एनिमल देखकर घूम गया हैदर डायरेक्टर का दिमाग!

बीता साल हिंदी सिनेमा के लिए काफी अच्छा हुआ। जवान-पठान और एनिमल इन तीनों फिल्मों ने मिलकर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। 2023 में तीनों मूवीज ने वर्ल्डवाइड  तकरीबन 2500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। शाह रुख खान की दोनों फिल्मों को जहां फैंस का भरपूर प्यार मिला, तो वहीं रणबीर कपूर की मूवी को 'एनिमल' को तारीफ के साथ-साथ काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। 
इस फिल्म को किसी ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कैरेक्टर को मिसोजनिस्ट बताया, तो किसी ने फिल्मों के डायलॉग्स को लेकर बवाल मचाया। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म को लेकर चर्चा होती रही। 2023 में रिलीज हुई इस मूवी का अब हाल ही में निर्देशक विशाल भारद्वाज ने रिव्यू किया। उन्होंने फिल्म देखने के बाद बताया कि ये फिल्म उन्हें पसंद आई या नहीं। 
विशाल भारद्वाज 'एनिमल' के डायेक्टर समझ नहीं पाए ये बात 
रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री भी दो हिस्सों में बंट गयी थी। अब हाल ही में 'मकबूल' और 'हैदर' जैसी फिल्मों के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने 'एनिमल' का रिव्यू किया। एंटरटेनमेंट पोर्टल फर्स्ट पोस्ट से बातचीत करते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने एक ही समय पर फिल्म को एन्जॉय भी किया और उससे नफरत भी की। 
निर्देशक ने कहा, "मैं अभी भी ये तय नहीं कर पाया हूं कि मैं फिल्म के बारे में क्या महसूस करता हूं। मुझे फिल्म देखने में मजा आया, लेकिन इसी के साथ मुझे उससे नफरत भी हुई"। 
एनिमल के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा फिल्म 'एनिमल-पार्क' पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर से रणबीर कपूर बेहद ही खूंखार किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि, बॉबी देओल सेकंड पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। 
No Tags

Comments (0)

Related Blog

India News
  • 28 Dec 2024
  • 32
  • 0 Comment

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक रूप से सशक्त भारत के प्रणेताः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 1 बजे के करीब किया गया। सिंह की बेटी ने उनकी चिता...


Devotional
  • 12 Nov 2024
  • 316
  • 0 Comment

श्री गोकुल बाबा मेला: श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक

मसवासी, उन्नाव स्थित पौराणिक श्री गोकुल बाबा मंदिर का वार्षिक मेला, 7 नवंबर से मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस मेले में वर्षों पुरानी परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया...


Editorial
  • 17 Jul 2024
  • 164
  • 0 Comment

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह ... संगठन और मंत्रिमंडल बड़े बदलाव संभावित

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पिछड़ने के बाद अंदरूनी कलह सतह पर दिखने लगी है। केशव प्रसाद मौर्य का लखनऊ में 'सरकार से बड़ा संगठन' बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...


,