अंकज्योतिष: क्या आप भी बार-बार देख रहे हैं एंजेल नंबर?

अंक ज्योतिष में अंको का खास माना गया है। अंक शास्त्र के अनुसार रिपीट होने वाले नंबर (बार-बार आने वाले नंबर) को एंजल नंबर कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर 111 222 या 555 आदि एंजल नंबर हैं। अंक ज्योतिष में इनका खास महत्व माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बार-बार एंजल नंबरों के दिखने का क्या अर्थ हो सकता है।

 अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र का ही एक शाखा है। इसकी मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में कुछ बातों का अनुमान लगाया जा सकता है। कई बार आपको घड़ी में 1:11 का टाइम देखा होगा, या फिर गाड़ी की प्लेट नंबर आदि पर 111 ,222, 333 जैसे नंबर्स नजर आते होंगे। भले ही यह सामान्य सी बात लगे, लेकिन अंक ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत ही खास महत्व माना गया है। आइए जानते हैं कि इन अंकों के दिखने पर व्यक्ति को क्या संकेत मिल सकते हैं।

एंजल नंबर शुभ या अशुभ
ऐसा माना जाता है, कि यदि आपको कोई एंजल नंबर बार-बार दिखाई दे रहा है, तो इसे एक शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। इसका अर्थ है कि आपके भविष्य में कोई शुभ घटना घट सकती है, या फिर आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। यह नंबर जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आने का संकेत देते हैं।

करें ये काम
एंजल नंबर आपको जीवन में सुख-समृद्धि के आगमन का संकेत देते हैं। इनके दिखने का अर्थ है कि आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आप सफल होंगे। वहीं, बार-बार एंजल नंबर दिखते हैं, तो यह आपके लिए इस बात का भी संकेत होता हैं कि आपको पिछली बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान हाथ में आए मौके को गवाना नहीं चाहिए।

करियर में मिल सकती है तरक्की
एंजल नंबर को करियर के लिए भी बेहतर माना जाता है। इनके दिखने का अर्थ है कि आपके कार्य में आ रही अड़चन जल्द ही दूर होने वाली हैं। इसके साथ ही यह आपको बड़ी कामयाबी हाथ लगने का भी संकेत देते हैं।
No Tags

Comments (0)

Related Blog

India News
  • 28 Dec 2024
  • 32
  • 0 Comment

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक रूप से सशक्त भारत के प्रणेताः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 1 बजे के करीब किया गया। सिंह की बेटी ने उनकी चिता...


Devotional
  • 12 Nov 2024
  • 317
  • 0 Comment

श्री गोकुल बाबा मेला: श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक

मसवासी, उन्नाव स्थित पौराणिक श्री गोकुल बाबा मंदिर का वार्षिक मेला, 7 नवंबर से मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस मेले में वर्षों पुरानी परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया...


Editorial
  • 17 Jul 2024
  • 165
  • 0 Comment

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह ... संगठन और मंत्रिमंडल बड़े बदलाव संभावित

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पिछड़ने के बाद अंदरूनी कलह सतह पर दिखने लगी है। केशव प्रसाद मौर्य का लखनऊ में 'सरकार से बड़ा संगठन' बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...


,