SpaceX को तगड़ा झटका: 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स वायुमंडल में जलकर नष्ट

स्पेसएक्स को बड़ा झटका लगा है। एलन मस्क की इस स्पेस कंपनी ने पिछले हफ्ते फाल्कन 9 रॉकेट से स्टारलिंक सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे, जिसमें से 20 सैटेलाइट्स वायुमंडल में जलकर नष्ट हो गए। यह समस्या रॉकेट में आई गड़बड़ी के कारण हुई थी, जिससे सैटेलाइट्स बहुत नीचे की कक्षा में स्थापित हो गए थे।

स्पेसएक्स के अनुसार, उनकी टीम ने 10 सैटेलाइट्स से संपर्क किया और उन्हें ऊपर उठाने की कोशिश की, मगर वे बहुत नीचे आ चुके थे। कंपनी का कहना है कि इतने नीचे से उन्हें ऊपर उठा पाना मुश्किल है और ये सैटेलाइट्स धीरे-धीरे वायुमंडल में जलकर नष्ट हो जाएंगे। 

कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से 11 जुलाई को फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया था। शुरुआत में लॉन्चिंग बेहतरीन थी, लेकिन दूसरे स्टेज में सैटेलाइट्स के इंजन ने काम नहीं किया। बताया जा रहा है कि लिक्विड ऑक्सीजन लीक हो रहा था, जिससे इंजन ऑन नहीं हो सका। 

स्पेसएक्स के लिए यह एक असफल लॉन्च था। कंपनी ग्लोबल सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है, जिससे हर जगह इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी। इन 20 सैटेलाइट्स के जलने से इस प्रोजेक्ट को झटका लगा है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने सैटेलाइट्स को तेज स्पीड से चलाने की कोशिश की, लेकिन यह कामयाब नहीं हो सका। 

यह घटना बताती है कि अंतरिक्ष में चीजों को सही जगह पर स्थापित करना कितना जटिल होता है। साथ ही यह भी पता चलता है कि किसी दिक्कत के वक्त स्पेसएक्स कितनी जल्दी हरकत में आता है। अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े लोग इस घटना पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे भविष्य में सैटेलाइट को बचाने के तरीकों और स्टारलिंक सैटेलाइट की क्षमताओं के बारे में जानकारी मिल सकती है।

Comments (0)

Related Blog

India News
  • 28 Dec 2024
  • 32
  • 0 Comment

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक रूप से सशक्त भारत के प्रणेताः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 1 बजे के करीब किया गया। सिंह की बेटी ने उनकी चिता...


Devotional
  • 12 Nov 2024
  • 316
  • 0 Comment

श्री गोकुल बाबा मेला: श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक

मसवासी, उन्नाव स्थित पौराणिक श्री गोकुल बाबा मंदिर का वार्षिक मेला, 7 नवंबर से मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस मेले में वर्षों पुरानी परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया...


Editorial
  • 17 Jul 2024
  • 164
  • 0 Comment

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह ... संगठन और मंत्रिमंडल बड़े बदलाव संभावित

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पिछड़ने के बाद अंदरूनी कलह सतह पर दिखने लगी है। केशव प्रसाद मौर्य का लखनऊ में 'सरकार से बड़ा संगठन' बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...


,