दोपहर 1 बजे तक बिहार में कितना हुआ मतदान? पढ़ें 5 सीटों का वोटिंग प्रतिशत

बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।

बिहार दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान हुआ
Bihar Voting Precentage: दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार
मध्य विद्यालय नारायणपुर पीरपेंती मतदान केंद्र के अंदर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। इसके कारण कई महिलाओं को यात्री शेड में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।

भागलपुर के पीरपैंती में मतदान हुआ सुस्त
 Bhagalpur Voting: भागलपुर के पीरपैंती बाजार स्थित शेरमारी उच्च विद्यालय में मतदाताओं की तादाद बहुत ही कम देखने को मिली। हालांकि, सुबह से 11बजे तक आदर्श बूथ 293 पर 20.75 प्रतिशत बूथ संख्या 294 पर 20 प्रतिशत 295 पर 24 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह से रुक-रुक कर मतदान हो रहा है। एक वोटर महेश ने बताया कि बूथ पर पर्ची बांटने वाला भी नहीं था। बहुत लोग वापस लौट कर भी चले गए।
No Tags

Comments (0)

Related Blog

India News
  • 28 Dec 2024
  • 32
  • 0 Comment

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक रूप से सशक्त भारत के प्रणेताः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 1 बजे के करीब किया गया। सिंह की बेटी ने उनकी चिता...


Devotional
  • 12 Nov 2024
  • 317
  • 0 Comment

श्री गोकुल बाबा मेला: श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक

मसवासी, उन्नाव स्थित पौराणिक श्री गोकुल बाबा मंदिर का वार्षिक मेला, 7 नवंबर से मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस मेले में वर्षों पुरानी परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया...


Editorial
  • 17 Jul 2024
  • 165
  • 0 Comment

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह ... संगठन और मंत्रिमंडल बड़े बदलाव संभावित

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पिछड़ने के बाद अंदरूनी कलह सतह पर दिखने लगी है। केशव प्रसाद मौर्य का लखनऊ में 'सरकार से बड़ा संगठन' बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...


,