बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहार दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान हुआ
Bihar Voting Precentage: दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार
मध्य विद्यालय नारायणपुर पीरपेंती मतदान केंद्र के अंदर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। इसके कारण कई महिलाओं को यात्री शेड में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
भागलपुर के पीरपैंती में मतदान हुआ सुस्त
Bhagalpur Voting: भागलपुर के पीरपैंती बाजार स्थित शेरमारी उच्च विद्यालय में मतदाताओं की तादाद बहुत ही कम देखने को मिली। हालांकि, सुबह से 11बजे तक आदर्श बूथ 293 पर 20.75 प्रतिशत बूथ संख्या 294 पर 20 प्रतिशत 295 पर 24 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह से रुक-रुक कर मतदान हो रहा है। एक वोटर महेश ने बताया कि बूथ पर पर्ची बांटने वाला भी नहीं था। बहुत लोग वापस लौट कर भी चले गए।
Comments (0)