नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) आज यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी क्लास 10 और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम के नतीजों (NBSE Nagaland Board 10th 12th Result 2024) की घोषणा कर देगा। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परिणामों की घोषणा आज दोपहर में 2 बजे की जाएगी।
नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक है। नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी क्लास 10 और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी क्लास 12 के कुल 60 हजार के अधिक स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी शुक्रवार, 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपना परिणाम (NBSE 10th 12th Result 2024) आज दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट, nbsenl.edu.in पर चेक कर सकेंगे।
NBSE 10th 12th Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जो स्टूडेंट्स NBSE द्वारा 13 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजि HSLC की परीक्षाओं और 12 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक आयोजित HSSLC की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपनी डिटेल (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम (Nagaland Board 10th 12th Result 2024) और विषयवार प्राप्तांक के लिए मार्कशीट (Mark Sheet) स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी भी Download करके सेव कर लेनी चाहिए।
NBSE 10th 12th Result 2024: जागरणजोश पर भी देख पाएंगे नतीजे
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे वैकल्पिक तौर पर अपना परिणाम एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर भी चेक सकेंगे। इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स को 10वीं, 12वीं या 10/12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपनी डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम (Nagaland Board HSLC HSSLC Result 2024) और प्राप्तांक स्क्रीन पर देख सकेंगे।
Comments (0)