इस सेक्टर में आई तेजी के बाद चढ़ गया बाजार, सेंसेक्स 480 और निफ्टी 167 अंक उछला

आज बैंकिंग सेक्टर में आई तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सुबह शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। कोटक महिंद्रा के शेयर में भारी बिकवाली ने की वजह से बाजार में गिरावट आई। आज सेंसेक्स 480 और निफ्टी 167 अंक उछलकर बंद हुए हैं। बाजार में आई तेजी की वजह से रुपया भी चढ़कर बंद हुआ है।

आज सुबह शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था पर बाद में बाजार में तेजी आ गई। सुबह के कारोबार में कोटक महिंद्रा के शेयर में भारी बिकवाली की वजह से बाजरा गिरावट की ओर चला गया था।

सेंसेक्स 486.50 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 167.90 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़कर 22,570.30 अंक पर बंद हुआ।

आज रियल्टी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक सूचकांक लगभग 4 फीसद चढ़ा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी आई।


निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पर एक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर में तेजी आई, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, एचयूएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन कंपनी के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ।


सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स में टॉप लूजर कोटक महिंद्रा के शेयर रहे। आरबीआई के एक्शन के बाद बैंक के शेयर 10 फीसदी तक गिर गए।


अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को मिश्रित रुख के साथ समाप्त हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 88.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,511.74 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।


भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी ग्रीनबैक के मुकाबले 83.34 पर खुली। एक सीमित दायरे में चलते हुए, रुपये ने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.31 के इंट्रा-डे उच्चतम और 83.40 के निचले स्तर को छुआ।

अंततः डॉलर के मुकाबले 83.32 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 1 पैसा अधिक है।

No Tags

Comments (0)

Related Blog

India News
  • 28 Dec 2024
  • 32
  • 0 Comment

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक रूप से सशक्त भारत के प्रणेताः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 1 बजे के करीब किया गया। सिंह की बेटी ने उनकी चिता...


Devotional
  • 12 Nov 2024
  • 317
  • 0 Comment

श्री गोकुल बाबा मेला: श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक

मसवासी, उन्नाव स्थित पौराणिक श्री गोकुल बाबा मंदिर का वार्षिक मेला, 7 नवंबर से मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। इस मेले में वर्षों पुरानी परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया...


Editorial
  • 17 Jul 2024
  • 165
  • 0 Comment

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह ... संगठन और मंत्रिमंडल बड़े बदलाव संभावित

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पिछड़ने के बाद अंदरूनी कलह सतह पर दिखने लगी है। केशव प्रसाद मौर्य का लखनऊ में 'सरकार से बड़ा संगठन' बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...


,